भारत की एक बड़ी आबादी को इलाज पर होने वाला खर्च गरीब बना रहा है, खासकर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में ग्रामीण और शहरी परिवार कर्जदार बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के लिए अस्पताल में होने वाली करीब 14 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में साढ़े आठ प्रतिशत भर्तियों के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

आषाढी यात्रा के लिए वारकरी भक्तों का जत्था आंळदी के लिए बेरडी से रवाना ।======================= सौंसर विकास खंड के ग्राम रामाकोना एवं बेरडी से महाराष्ट्र के आंळदी के लिए भक्तों का जत्था रवाना हुआं । जो आंळदी से श्री तीर्थक्षेत्र पंढरपुर जाने वाली पालकी व पैदल वारी मे शामिल होगी । यात्रा की विशेषता पैदल वारी पंढरपुर यात्रा की विशेषता है। वारी का अर्थ है बरसों से लगातार यात्रा करना। इस यात्रा में शामिल होने वालों को वारकरी के नाम से जाना जाता है। जब से वारी का आरंभ हुआ, तब से पीढ़ी दर पीढ़ी वारकरी पैदल यात्रा करते हैं। इसी तरह की वारी पैठनतुल्य श्री तीर्थक्षेत्र रामाकोना व बेरडी से निकाली गयी । यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत क्षेत्रिय विधायक विजय चौरे ने पालकी का पूजन कर वारी मे जाने वाले वारकरीयो का पुष्प मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर राधेश्याम रूंघे, मारोती महाराज काकडे नाना रुंघे , विठ्ठल गायकवाड़ सुधाकर गुर्वे देवराव रुंघे वामण गुर्वे आदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे । यह सभी वारकरी दिंडी सह आंळदी से पंढरपुर के लिए निकलने वाली पालकी यात्रा मे शामिल होगी पैदल वारीकर देवशयनी एकादशी के दिन पंढरपुर पहुंचेगी। महाराष्ट्र में कई स्थानों से ऐसी सैकड़ों वारियां एकत्रित होकर एक बड़ा कारवा बनेगा। जो विठ्टल महराज का दर्शन कर वापस लौटेगी।

गेहूं प्रमुख रबी फसल है, जिसे सर्दियों में बोया जाता है। गेहूं की रिकार्ड खरीदारी के सहारे देश का खाद्यान्न भंडार फिर समृद्ध हो गया है। केंद्रीय पूल में गेहूं एवं चावल का संयुक्त बफर स्टॉक 579 लाख टन को पार कर गया है। इसमें गेहूं का 312 लाख टन और चावल का 267 लाख टन से ज्यादा का  स्टॉक है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

आरबीआई का करेंसी प्रबंधन वैसे तो ठीक-ठाक है लेकिन देश में नोटों का प्रचलन बढ़ रहा है और सिस्टम में नकली नोटों की संख्या भी बढ़ रही है। यह बात स्वयं आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में स्वीकार की है।इसमें बताया गया है किवर्ष 2022-23 के दौरान देश में प्रचलित करेंसी में बैंक नोटों की संख्या 4.4 प्रतिशत बढ़ी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

राष्ट्रीय सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ओर से जारी डाटा के अनुसार, जनवरी-मार्च 2023 के दौरान शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही है जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 8.2 प्रतिशत थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कान्हान नदी में प्रदूषण 5 औद्योगिक इकाइयाँ को नोटिस

छिंदवाड़ा टी 20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का इटावा बना चैंपियन

100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट बिजली बिल हाफ कमलनाथ

पशुओं में संक्रमण के जरिए फैलने वाली जानलेवा बीमारी फिर पांव पसारने लगी। महाराष्ट्र, बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड एवं मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इसके लक्षण दिखने लगे हैं। सप्ताह भर के भीतर तीन हजार से ज्यादा शिकायतें केंद्र सरकार को मिल चुकी हैं। बीमारी के फैलाव की आशंका के बीच सतर्कता बढ़ा दी गई है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने निगरानी समिति बना दी है, जो प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी। अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

जनसंख्या के साथ ही भारत पर कूड़े का बोझ भी बढ़ता जा रहा है।  भारत में  विश्व का 13 प्रतिशत कूड़ा भारत में उत्पादित हो रहा है। चिंता की बात यह है कि देश में कुल उत्पादित कूड़े में से सिर्फ 28 प्रतिशत का ही निस्तारण हो पा रहा है।हालांकि, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स और सत्व कंसल्टिंग ने जेपी मॉर्गन के साथ ग्रीन जॉब पर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह इन चुनौतियों के बीच नौकरियों की राह भी दिखा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।