यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रोसा संस्थान से जुड़कर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्य करना चाहते है।इस पद पर कार्य करने का कार्यस्थल चकिया ,चंदौली ,उत्तरप्रदेश होगा। स्नातक पास व्यक्ति जिन्हे एमएस ऑफिस में कार्य करने की दक्षता प्राप्त हो ,वैसे व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य और पोषण परियोजना से जुड़ कर कार्य कर चुके अभियर्थियों को इस पद के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 29 मार्च 2023 से पहले अपना बायोडाटा के साथ प्रावरण पत्र ईमेल के माध्यम से भेज सकते है। संस्था का ईमेल पता है : meetkashi21@gmail.com । आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार मासिक 15,000 रुपए के साथ ईएसआई ,पीएफ ,बीमा ,यात्रा भत्ता की अतिरिक्त सुविधा भी दी जाएगी। रोसा संस्थान के हेड ऑफिस का पता है-रोसा संस्थान ,ककरमत्ता ,आदर्श बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप,वाराणसी ,उत्तर प्रदेश।