नमस्कार आदाब साथियों ,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो आर्मसविब सलूशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़कर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करना चाहते है। न्यूनतम 10वीं पास फ्रेशर व अनुभवी व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित  व्यक्तियों को उनके कार्य दक्षता के आधार पर प्रतिमाह 10 हज़ार रूपए से 15 हज़ार रूपए दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएफ और स्वास्थ्य बीमा की अन्य सुविधा भी दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के पते पर जाकर साक्षात्कार दे सकते है। कंपनी का पता है : कैलाश भवन ,लंका रोड ,बी31/27 ,लंका ,वाराणसी ,उत्तरप्रदेश। साथ ही आप कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंपनी का नंबर है : 9935115241 , 7881132985 .