सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें कई वीडियो सही होते हैं तो कई वीडियो फर्जी होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने कहा कि Sarkari Vlog नामक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत केंद्र सरकार सभी को फ्री में स्मार्टफोन दे रही है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल किया जा रहा है। पीआईबी ने जब इसका फैक्ट चेक किया तो पता चला कि यह वीडियो फर्जी है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि यह वीडियो फर्जी है। यह धोखाधड़ी का प्रयास है, कृप्या सावधान रहें। सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे वीडियो से सतर्क रहें। साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है, तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3।