भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। 13 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 44,998 के आसपास बनी हुई है। 12 अप्रैल 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 40,215 थी, जबकि 11 अप्रैल को इनकी संख्या 37,093 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 10,158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,356 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि 15 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 3.65 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 3.83 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531,035 हो गई है। महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में मामले सक्रिय हैं। वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 3.54 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में केरल में 16,308 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5421 है। इसी तरह दिल्ली में 3347, तमिलनाडु में 2489, गुजरात में 1992, हरियाणा में 2427, कर्नाटक में 1498, हिमाचल प्रदेश में 1926, उत्तरप्रदेश में 1791, राजस्थान में 1245 मामले सक्रिय हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.09 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.7 फीसदी पर पहुंच चुकी है।