मौसम का अनुमान लगाने वाले स्काईमेट ने आशंका जताई है कि आगामी जून से सितंबर में मानसून सामान्य से नीचे रहेगा, जिसने देश में खेती को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्काईमेट ने जून से सितंबर तक चार महीने की लंबी अवधि के लिए 868.6 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया है, जो दीर्घ अवधि के औसत का 94 फीसदी हो सकता है। ला नीना के चलते पिछले लगातार चार साल में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से अधिक रहा। अब ला नीना समाप्त हो गया है और अल नीनो के आसार बढ़ रहे हैं। मॉनसून के दौरान अल नीनो के प्रभावी रहने की आशंका है।