हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन अनुमंडल के एक दर्जन गांवों में कथित रूप से दूषित पानी पीने से बीमार पड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 535 हो गई.जिले के बान्ह, जांदगी गुजरां, जंडाली राजपुताना, पन्याला,पथियालु, नियति, रंगास चौकी हार, थेन और संकर समेत एक दर्जन गांवों के लोग जल जनित बीमारी की चपेट में आ गए हैं.रंगास के पंचायत प्रमुख राजीव कुमार ने इससे पहले कहा था कि बीमार होने वाले लोगों की संख्या 300 को पार कर चुकी है, जिनमें से कुछ मरीजों को हमीरपुर के अस्पताल में भेजा गया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।