Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

घुटकान्दर ग्राम में लखी पूजा के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जूनियर क्लब घुटकान्दर के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह शिकारीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर,परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को कीक मार कर किया गया इस रोमांचक फाइनल मैच के विजेता जंगल महल ठाकुरपुरा टीम को मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन के द्वारा पुरस्कार स्वरूप बड़ा खस्सी,उपविजेता एफसी हिसाक बाद ढोलकाटा टीम को झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभुनाथ हाँसदा के द्वारा छोटा खस्सी, तृतीय स्थान पर रहे घुटकान्दर जमाई टीम को झामुमो पंचायत अध्यक्ष म के हाथों छोटा खस्सी तथा चौथे स्थान पर रहे टीएफसी पहाड़पुर टीम को शहरपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारा क्रमशः छोटा खस्सी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शंकर मुर्मू,सचिव बसंत लोहार, कोषाध्यक्ष काटोज हेंब्रम,मंडल पौरिया,प्रमोद राय,फ्रांसिस पौरिया,सनातन मुर्मू,सोकोल लोहार,जंगल लोहार ,बुधन मुर्मू के साथ हजारों दर्शक उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 10.07 करोड़ की लागत से शिवताला से तिलांईताड़ तक 11.9 किलोमी बीवीटर सड़क की दुमका सांसद सुनील सोरेन एवं शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने किया शिलान्यास।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

प्रजापति निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का 9/7 /2023 को होगा उद्घाटन

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार

रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन के तहत प्लान इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल को कस्तूरबा आवासीय विद्यालय काठी कुंड में जिला परिषद जॉयस लुप्सी बेसरा के हाथों से रूबेला कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

Transcript Unavailable.