दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

काठीकुंड प्रखंड के पिपरा पंचायत में आज सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम रखा गया है या पंचायत आदिवासी पूजा गढ़वाल एवं मुस्लिम समुदाय से गिरा हुआ है यह अत्यंत पिछड़ा है देखा जाए तो इस पंचायत में विकास कोसो दूर है सड़क की बदहाली देखकर अंदाजा लगाया जा सकता जलमिनर बना हुआ है लेकिन हाथी के दांत के बराबर।

जैसा कि आप सभी को पता ही है की आज हमलोग 2 अक्टूबर यानी कि गाँधी जयंती मना रहे है पर क्या आपको पता है की इसके साथ कुछ और भी मनाया जाता है ,याद आया नहीं'... तो चलिए हम आपको बताते है कि आज गाँधी जयंती मनाने के साथ साथ पंचायतो में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाता है। तो आइये ग्रामसभा के बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश करते है। .

झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के कुमिदा ग्राम से रुचिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुमन से हुई। सुमन बताते है कि बारिश का पानी जमने के लिए नाली की आवश्यकता है। बारिश आने पर घर के आसपास पानी जमता है। मुखिया से बात किये लेकिन सुनवाई नहीं हुई

Transcript Unavailable.

स्कूल आफ एक्सीलेंस इन पंचायत NIRDPR के सलाहकार डॉ चंद्रशेखर प्राण के साथ राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर विशेष बातचीत

Transcript Unavailable.

मेरा गांव मेरा बैंक 2.0 अभियान के तहत बुधवार को एसबीआई की काठीकुंड शाखा द्वारा तेलियाचक बाजार स्थित पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया. काफी संख्या में ग्रामीणों ने इस कैंप का लाभ लिया. कैंप के उद्देश्य के बारे में बताते हुए,शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि,कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगो को बैंक के प्रति जागरूक करना और  बैंकिंग सुविधाओं से अवगत कराते हुए उन्हें लाभांवित कराना हैं. बैंक द्वारा ऋण,कृषि,बीमा,विभिन्न प्रकार के लोन से संबंधित अहम जानकारियां मौके पर मौजूद लोगो को दी गयी. शाखा प्रबंधक श्री झा ने बताया कि आज के इस कैंप में केसीसी,मुद्रा व बकरीपालन ऋण के लिये 40 आवेदन आये है और जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए ऋण मुहैया करा दिया जायेगा. मौके पर आरबीओ दुमका से मो जिलानी,क्षेत्रीय प्रबंधक कासिब अहमद,उपमुखिया दीपक मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Transcript Unavailable.