जलवायु परिवर्तन का असर इंसानों के अलावा और भी प्राणियों पर पड़ रहा है। सरकार जलवायु परिवर्तन से लड़ने का प्रयास तो कर ही रही है,लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ...
झारखण्ड राज्य, दुमका जिला के चरकटा गांव से ईश्वर चन्दर शाह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, लोग यदि अपना योगदान खुद से देंगे तो पर्यावरण में प्रदूषण खुद ही कम हो जाएगा जेहिसे की पेड़ लगाएं या वाहन का इस्तेमाल करने के बजाये साइकल का इस्तेमाल करें। तथा इनका कहना है की इन्होने खुद से एक छोटा सा डैम बनाया है जिसके पानी को इस्तेमाल कर के छूटे किसान अपने खेतों को सींचते हैं। हालांकि इस डैम में बहुत ज़ियादा पानी जमा नहीं हो पाटा है लेकिन फिरभी कुछ लोगों की ज़रूरत को थोड़ा पूरा कर देता है
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से संजय मुर्मू मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, खेती के बारे में इन्हे जानकारी बहुत अच्छा लगा। लेकिन मौसम में बदलाव के वजह से खेती कभी होता है कभी नहीं होता है, इस वजह से लोगो को परेशानी होती है
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य, दुमका जिला, पोस्ट आमजोरा, ग्राम आमजोरा से नयन कुमार घोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे हैं कि इनके यहां पानी की काफी समस्या है और इसी कमी के कारण खेती में भी समस्या आती है। तथा गांव का सड़क भी बहुत ही ख़राब है ,जब की सड़क सही होनी चाहिए।