प्रखंड के कई विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा सेंटर बनाया गया है। हजारों विद्यार्थी दे रहे हैं 10वीं की परीक्षा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रधानमंत्री देश में बेटियों को लेकर कई योजनाएं चला रहे हैं। इससे देश की बहनों और बेटियो को समय-समय पर कई फायदे मिलते हैं। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही एक योजना का एक वीडियो खूब वायरल किया जा रहा। इसमें बेटियों के लिए 1,80,000 रुपये की नगद राशि दिए जाने की भी बात की जा रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दुनिया भर में काम करने योग्य उम्र की 15 फीसदी महिलाऐं ऐसी हैं जो काम करना चाहती हैं, लेकिन उनको इसका अवसर ही नहीं मिल पा रहा है। वहीं पुरुषों की बात करें तो उनके लिए यह आंकड़ा 10.5 फीसदी है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
देश में जल्द ही दवा और सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण को नियंत्रित करने का अधिकार केंद्र सरकार को मिल सकता है। पहले यह अधिकार राज्यों के पास था। सरकार ने दवा, चिकित्सा उपकरण और प्रसाधन सामग्री विधेयक 2023 का संशोधित स्वरूप तैयार किया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
केंद्र की मोदी सरकार ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया है.सुप्रीम कोर्ट में अपने जवाबी हलफनामे में केंद्र ने कहा कि आईपीसी की धारा 377 को डिक्रिमिनलाइज यानि गैर-आपराधिक कर देने से समलैंगिक विवाह को मान्यता देने का दावा नहीं किया जा सकता है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिया 2025 तक नमक के सेवन को 30 फीसदी तक कम करने के अपने वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने से बहुत दूर है।नमक या सोडियम, एक आवश्यक पोषक तत्व है, इसको अधिक मात्रा में खाने से हृदय रोग, स्ट्रोक और समय से पहले मौत का खतरा बढ़ जाता है। सोडियम का मुख्य स्रोत टेबल साल्ट यानि सोडियम क्लोराइड है, लेकिन यह सोडियम ग्लूटामेट जैसे अन्य मसालों में भी पाया जाता है।रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिया की केवल तीन फीसदी आबादी सोडियम को कम करने की जरूरी नीतियों को अपना कर सुरक्षित है और 73 फीसदी डब्ल्यूएचओ सदस्य देशों में ऐसी नीतियों को लागू नहीं किया जाता है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार की शाम को बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं गुरुवार को भी सुबह का मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि मौसम विभाग ने अब तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की है. इस हफ्ते अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री रिकॉर्ड किए जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज (गुरुवार) पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.
केंद्र सरकार समय-समय पर युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई तरह की योजनाएं लाती रहती है। इन्हीं में से एक योजना है आत्मनिर्भर भारत योजना। हाल ही में इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधी के पद पर नियुक्ति पाने के लिए 4950 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत का प्रमुख (UPI) यानी भुगतान मंच यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ने कैलेंडर वर्ष के अंत में यानी दिसंबर में 12.82 लाख करोड़ रुपये के 7.82 अरब लेनदेन किए। यह एक रिकॉर्ड भी है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के जारी आंकड़ों के अनुसार देश का खुदरा डिजिटल भुगतान नवंबर की तुलना में दिसंबर में लेनदेन की मात्रा 7.12 फीसदी अधिक थी, जबकि समान अवधि के दौरान लेनदेन का मूल्य 7.73 फीसदी अधिक था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पिछले दो महीने से राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फ्लू के बढ़ते मामलों से लोगों में डर है, क्योंकि इससे जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें