झारखण्ड राज्य के दुमका जिला के हारजोरिया गांव से परिमल पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहे हैं। आलोक महतो कह रहीं हैं कि, इनके पति का छह महीने पहले हादसा में मौत हो गया है और ये विधवा पेंशन शुरू करवाने के लिए काफी जगह जा चुकी हैं। लेकिन इनका पेंशन नहीं शुरू हो रहा है
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि काठीकुंड प्रखंड में स्थित हेड डूंगर गांव में नीचे टोला में निवास कर रहे हैं 32 आदिवासी परिवार बीते 1 वर्ष से बिजली नहीं होने से अंधकार में जीवन यापन कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली ना होने से स्कूली बच्चे की पढ़ाई को प्रभावित करने के साथ-साथ बिजली से संबंधित अन्य कार्य मैं मैं भी काफी कठिनाई होती है इसकी जानकारी प्रखंड बिजली विभाग को दिया गया है परंतु समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दोस्तों, बहुत दुःख और भारी मन के साथ हम ये बता रहे है कि ग्रामवाणी की प्रखर सामुदायिक संवाददाता सहकर्मी, लखनऊ मोबाइल वाणी की कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता और हम सब की अज़ीज़ माधुरी चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के हुनागपुर ग्राम से अर्चिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला सुचित्रा से हुई। सुचित्रा बताती है कि इनके ग्राम में चापाकल नहीं है। दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। जल नहीं रहने से शौचालय में समस्या होती है
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के सुलुंगु ग्राम से अर्चिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति संतोष कुमार सिंह से हुई। संतोष बताते है कि इनके ग्राम में जो चापाकल है ,वो दो माह से ख़राब है। एक चापानल से 18 घर को पानी मिलता है। बहुत दूर से पानी लेकर आना पड़ता है ,इसमें समस्या होती है।
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के कुमिदा ग्राम से रुचिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुमन से हुई। सुमन बताते है कि बारिश का पानी जमने के लिए नाली की आवश्यकता है। बारिश आने पर घर के आसपास पानी जमता है। मुखिया से बात किये लेकिन सुनवाई नहीं हुई
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के कुमिदा ग्राम बावड़ी टोला से रुचिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति राहुल से हुई। राहुल बताते है कि टोला में चापानल है जिसका पानी पीने लायक नहीं है। आधा किलोमीटर दूर सफर कर के पानी लाना पड़ता है। इससे समस्या है। पंचायत में बात किये थे कि हर घर नल जल के तहत लाभ मिले लेकिन सुनवाई नहीं हुई
Transcript Unavailable.
रातो रात बालू तस्करी कैसे किया जा रहा है
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से राजू शेख दुमका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने वोटर कार्ड बनवाया था ,जिसमें सुधार करवाया लेकिन अब तक उनका वोटर कार्ड उनके घर नहीं पंहुचा है