झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनको इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिला है

झारखण्ड राज्य, दुमका जिला, पोस्ट आमजोरा, ग्राम आमजोरा से नयन कुमार घोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे हैं कि इनके यहां पानी की काफी समस्या है और इसी कमी के कारण खेती में भी समस्या आती है। तथा गांव का सड़क भी बहुत ही ख़राब है ,जब की सड़क सही होनी चाहिए।

झारखण्ड राज्य, दुमका जिला, गांव अम्जोरा से अनिमा घोष मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनके गांव में पानी की काफी समस्या है

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला ,अम्जोरा गांव से चेताली घोष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही हैं कि इनके गांव में बिजली और पानी की काफी समस्या है। पानी बहुत दूर से लाना पड़ता है

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला अम्जोरा गांव से लकी कुमारी ,मोबाइल वाणी के रहीं हैं कि इनके गांव में बिजली और पानी की काफी समस्या है

झारखण्ड राज्य, दुमका जिला से मणि माला मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनके यहां पेय जल की काफी समस्या है अभी तक पानी के लिए पाइप भी नहीं बिछा है।

झारखण्ड राज्य, दुमका जिला, गांव अम्जोरा से जलपाल मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इनके यहां तो पानी का पाइप बिछ गया है लेकिन उसमें पानी अभी तक नहीं आया है और इनके यहां पीने के पानी की काफी समस्या है

झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के बांसकुली से सनूप सहाय ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके पास लाल कार्ड है ,लेकिन आवेदन करने के बाद भी आवास योजना और शौचालय का लाभ नहीं मिला है

झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के बांसकुली से बैद्यनाथ, मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि इनका लाल कार्ड बना हुआ है लेकिन आवास का लाभ नहीं मिला है। इनका जो घर हैं वो बारिश के समय में घर से पानी टपकता है।

झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के बांसकुली से हमारे श्रोता रंजीत , मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि इन्होने आवास योजना के लिए आवेदन किया लेकिन अभी तक इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है