नारगंज स्थित एसएसबी की 35वीं बटालियन द्वारा प्लम्बिंग व टेलरिंग का प्रशिक्षण मंगलवार से नारगंज एसएसबी कैंप में प्रारंभ हो गया. 12 दिवसीय इस प्रशिक्षण में 20 युवको को प्लम्बिंग व 20 युवतियों को टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 35वी वाहिनी सीमा शस्त्र बल के कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के निर्देशानुसार उपकमांडेंट संजय प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में विस्तारपुर्वक बताया. कहा कि,प्रशिक्षण देने का हमारा उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षु खुद के हुनर को तराश कर स्वाबलंबी बने,खुद का व्यवसाय या कोर्स से संबंधित नौकरी हासिल करे. कहा कि,प्रशिक्षण प्राप्त कर आप खुद का छोटा मोटा कारोबार,दुकान की शुरुवात कर सकते है. इस प्रशिक्षण के बाद और भी ज्यादा हुनर हासिल करने के लिये प्रशिक्षु संबंधित संस्थानों का सहारा ले सकते है.. उन्होंने यह भी कहा अगर क्षेत्र में किसी और विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता हैं,तो बेझिझक ग्रामीण संपर्क कर सकते है. प्रशिक्षुओं से अपने गांव अपने समाज में अभिभावकों,बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने व इसका महत्व बताने की अपील की. प्रशिक्षुओं को बिछियापहाड़ी पंचायत की मुखिया छिता मरांडी,पिपरा पंचायत के मुखिया लुकस मुर्मू ने भी संबोधित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण की हर बारीकियों को सीखने की बात कही. मौके पर टेलरिंग के प्रशिक्षक बजरंग घोष और प्लम्बिंग के प्रशिक्षक मो बाबर अंसारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को कोर्स से संबंधित प्रशिक्षण की प्रारंभिक जानकारियां दी गयी. इस मौके पर काफी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति दुमका द्वारा काठीकुंड के जोड़ाआम में संचालित जबरा पहाड़िया तिलका माझी,फुलो झानो आवासीय विद्यालय के बच्चों के बीच बुधवार को फल का वितरण किया गया. संस्था की केंद्रीय उपसमिति द्वारा कम खर्च में अच्छी से अच्छी शिक्षा,छात्रों के भविष्य के साथ ही अन्य मुद्दों पर विधार्थियों के अभिभावक व ग्रामीणों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. क्षेत्रिय भाषा संथाली,ओलचिकि,बंगला,ओड़िया के साथ ही नेतरहाट, नवोदय जैसे विद्यालयों के लिये चल रही तैयारियों पर भी विस्तृत बातें की गयी. समिति के संगठन प्रभारी श्री मणिलाल देहरी उर्फ मनोज द्वारा आने वाले दिनो में कौशल प्रशिक्षण मेक्निकल जैसे ट्रेनिंग सेन्टर खोलने की बात कही गयी,जिससे स्थानीय युवा प्रशिक्षित होकर रोजगार,स्वरोजगार कर पायेंगे. मौके पर समाजिक अंकेक्षण के सद्स्य जीवन नन्दी,शिक्षक कैलाश कुमार राय, राजेन्द्र देहरी,मदन सोरेन,रवि देहरी के साथ ही ग्रामीण मोहन राय,सोम हंस्दा,श्रवण राय,फुलिया देवी आदि मौजूद थे.
काठी कुंड स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में 10 दिवसीय मेला का आज अंतिम दिन है जिस में किया गया खड़ा प्रतियोगिता एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दुमका - पाकुड़ मुख्य मार्ग आमझरी के बाइक सवार युवक ने पैदल आ रहे ट्रक ड्राइवर को मारी ठोकर जिससे दोनों गंभीर रूप जख्मी काठीकुंड सदर अस्पताल में चल रहा इलाज । वहीं दूसरा झिकरा गांव के नाम- बरजी मरांडी उम्र-55 मेला देखर साईकिल से घर की ओर जाने क्रम में झिकरा मोड़ पास ट्रक ने मारी ठोकर जिससे वह गंभीर रूप घायल हो इसके बाद घायल को सनमत अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
