9 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई।जिसे पोस्टमार्टम हेतु फूलो झानो अस्पताल दुमका भेजा गया है ।

सनमत ट्रस्ट के द्वारा दुमका जिले के पांच प्रखंड के लिए योग्य कर्मचारी हेतु साक्षरता का आयोजन आज दिनांक 2 अगस्त को 10:00 बजे से रखा गया है। दुमका जिले के काठी कुंड गोपी का अंदर दुमका सदर सरैयाहाट शिकारीपाड़ा में विटामिन ए एल्बेंडाजोल और कुपोषण पर आधारित कार्य करने हेतु प्रत्येक प्रखंड से 6 कर्मचारी की आवश्यकता है रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु आज साक्षात्कार रखा गया है

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि काठीकुंड प्रखंड में स्थित हेड डूंगर गांव में नीचे टोला में निवास कर रहे हैं 32 आदिवासी परिवार बीते 1 वर्ष से बिजली नहीं होने से अंधकार में जीवन यापन कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली ना होने से स्कूली बच्चे की पढ़ाई को प्रभावित करने के साथ-साथ बिजली से संबंधित अन्य कार्य मैं मैं भी काफी कठिनाई होती है इसकी जानकारी प्रखंड बिजली विभाग को दिया गया है परंतु समस्या का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि काठीकुंड कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की कार्यशैली से बहुत छात्राओं कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन लेने से वंचित होना पड़ रहा है, बताया जा रहा है वार्डन के द्वारा आवेदन वितरण की तिथि 25जून से 30 जून तक निर्धारित किया गया, जिसमें छात्राओं से कस्तुरबा विद्यालय में आवेदन जमा करने की तिथि 01 जूलाई से 2 जूलाई तक सीमित तिथि रखी गई है, इस तिथि में सभी सभी सरकारी विद्यालयों 28, 29,30 जून को अवकाश था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

काठीकुंड प्रखंड के बड़ा भुयभंगा, छोटा भुयभंगा, नारगंज ,आमगाछी के गांव में इस समय पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।कुआं तालाब एवं नल सूख जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। जब इसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल नरगंज के पास पहुंची, तो उन्होंने अपनी प्रयास से स्वच्छ पानी का टैंकर गांव तक पहुंचाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

काठी कुंड प्रखंड के तेलिया चक बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में तीन दिवसीय हरि संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है

काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ पर बाइक के मोड़ने के क्रम में पिकअप वाहन ने मारी ठोकर। बाइक सवार तीन लोग घायल।काठीकुंड पुलिस घटनास्थल पहुंचकर तीनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दुमका रेफर कर दिया गया है।

दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन के पेट्रोल पंप के पास गिट्टी लदा ट्रक और कोयला हाईवा के बीच जोरदार टक्कर जिसमें कोयला हाईवा के चालक कुंदन कुमार साह की मौके पर मौत हो गई। बाकी गिट्टी लदा ट्रक के ड्राइवर और कोयला हाईवा के खलासी गंभीर है दोनों दुमका फूलों झानू मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें की दर्दनाक दुर्घटना को देखते हुए काफी भीड़ है और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। काठीकुंड पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन मिल रहा है अगर कोई लोन लेने के लिए इच्छुक है तो 10:Am कृपया पंचायत भवन पहुंचने के लिए कष्ट करें! 1 आधार कार्ड 2. पैन कार्ड 3. बैंक पासबुक पासपोर्ट साइज फोटो 4. जाति निवासी आय!

आज प्रखण्ड विकास पदाधिकार संतोष कुमार चौधरी एवं Chc प्रभारी देवानंद मिश्रा के अध्यक्षता मै BLTE-2 का बैठक किया गया जिसमे मुख्य रूप से मिजील रूबेला टिका करण अभियान 2023के उपर चर्चा किया गया कार्यक्रम के सफलता हैतु प्रखण्ड विकास पदाधिकार महोदय द्वारा प्लान इंडिया के कार्यकर्ताओं निर्देश दिया जाए ताकि गाँव मे पेरेंट्स एवं बच्चो को जागरूक करके टीका लगवाया जाए ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।