काठीकुंड प्रखंड के मकराचापार आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया

काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक बाजार पंचायत के अंतर्गत कादरमारा में रास मेला का आयोजन व समापन

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया गया। मंत्री महोदय द्वारा कोयला डंपिंग एवं लोडिंग यार्ड के कारण पूरे क्षेत्र प्रदूषित होने की जानकारी ली गई। उनके द्वारा जल्द ही इसका समाधान निकालने की बात कही गई ।

अभी- अभी काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनी पुल के पास मुख्य पथ पर किनारे खड़ी ऑटो को कोयला लदी हाईवा ने मारी ठोकर।

केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे परिषदन में कर रहें है ,सुबह 11:00 दुमका परिषदन से प्रस्थान करते हुए 12:00 गोपीकंदर प्रखंड के सूरजूड़ीह पंचायत,12:50 बजे टाइजोर पंचायत में होंगे

*1 नंबर बाजार फीडर को अलग करने का काम विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसी कारण गुरुवार 11 बजे से 3 बजे तक बाजार फीडर में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जानकारी विभागीय जेइ अमित कुमार ने दी.*

आज दिनांक 8 नवंबर 2023 को ISAP , सहायक NGO प्रदान एवं लहाती के सहयोग से साफ सफाई कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जॉन सोरेन, मुखिया रोशन मुर्मू ,गांव के प्रधान, प्रदान के कार्यकर्ता , लहंती के कार्यकर्ता , ISAP के कार्यकर्ता एवं गांव के सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं इस स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिए। सर्वप्रथम शिवताला मोड़ के पास स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने हाथ में दस्ताना एवं मूंह में मास्क पहनकर अगल-बगल के सभी कचड़ा को साफ किया गया एवं उन्हें आग के हवाले किया गया। इसके बाद पूरे गांव में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं जगह-जगह पर एक कचरे को प्लास्टिक में डालकर आग में जला दिया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों को बच्चो का नियमित टीकाकरण को लेकर लोगों को बताया,

Transcript Unavailable.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काठीकुंड में जन प्रिय दुर्गा मंदिर में मां लक्ष्मी की भव्य पूजा का आयोजन किया गया है इस वर्ष नारायण एवं लक्ष्मी जी का भव्य मूर्ति बनाया गया है आज रात्रि 7:00 बजे से लक्ष्मी जी की पूजा होगी एवं 8:30 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा यह जानकारी मोबाइल बनाने के संवाददाता को जन प्रिय दुर्गा मंदिर के कमेटी के द्वारा प्राप्त हुई है

दिन मंगलवार शाम के 7 बजे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे वर्ष 2023 दुर्गापूजा हेतु एक बैठक का आयोजन रखा गया है अतः आप सभी ग्रामीणों से नम्र निवेदन है की उक्त बैठक मे भाग लेकर अपना अपना विचार दें ताकि वर्ष2023 की पूजा अच्छी ढंग से हो सके।और आप सभी से आग्रह है की इस बैठक की जानकारी अपने अगल बगल सभी लोगो को दे। ---------- निवेदक ---------- सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काठीकुंड