Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के हुनागपुर ग्राम से अर्चिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला सुचित्रा से हुई। सुचित्रा बताती है कि इनके ग्राम में चापाकल नहीं है। दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। जल नहीं रहने से शौचालय में समस्या होती है
दुमका बस पड़ाव में खड़ी बस में लगी आग आग की चपेट में आने से बस धु धु जलकर हुआ खाक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया मौके पर पहुंची दमकल आग पाया पर गया काबू.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी दुमका से साहिबगंज जाने के क्रम में काठीकुंड गांधी चौक पर रुक कर कार्यकर्ताओं से मिले।मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष लालचंद पाल व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।अवसर में भाजपा कार्यकर्ता परितोष सोरेन, संतोष सोरेन,मुन्ना भगत, मनोज नाग,स्वपन नाग, शंभु पाल,सुरेश भगत,राजू दत्ता,छोटू मुर्मू आदि उपस्थित थे।
दिनांक 19/6/23 दिन सोमवार को प्रातः 8 बजे भाजपा युवा मोर्चा की बाईक रैली काठीकुंड गांधी चौक से निकाली जाएगी अतः आप सभी से आग्रह है इस रैली में बाइक से सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के सुलुंगु ग्राम से अर्चिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति संतोष कुमार सिंह से हुई। संतोष बताते है कि इनके ग्राम में जो चापाकल है ,वो दो माह से ख़राब है। एक चापानल से 18 घर को पानी मिलता है। बहुत दूर से पानी लेकर आना पड़ता है ,इसमें समस्या होती है।
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के कुमिदा ग्राम से रुचिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सुमन से हुई। सुमन बताते है कि बारिश का पानी जमने के लिए नाली की आवश्यकता है। बारिश आने पर घर के आसपास पानी जमता है। मुखिया से बात किये लेकिन सुनवाई नहीं हुई
झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के कुमिदा ग्राम बावड़ी टोला से रुचिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति राहुल से हुई। राहुल बताते है कि टोला में चापानल है जिसका पानी पीने लायक नहीं है। आधा किलोमीटर दूर सफर कर के पानी लाना पड़ता है। इससे समस्या है। पंचायत में बात किये थे कि हर घर नल जल के तहत लाभ मिले लेकिन सुनवाई नहीं हुई
