दीपावली की अगली सुबह काठीकुंड के मौसम का नजारा जन बदला बदला नजर आया. काठीकुंड की सुबह की शुरुआत सूरज की मद्धिम किरणों से होती थी, जो नहीं दिखी. उसकी जगह चारों तरफ कोहरा नजर आया. सुबह करीब 5:30 बजे कोहरा इतना घना था कि 20 फीट की दूरी पर दिखना मुश्किल हो रहा था. खास बात है कि सुबह 8:00 बजे तक वही स्थिति बनी रही. ऊंचाई से देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे पूरी काठीकुंड ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. सुबह 8:00 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ और सूरज की किरणें दिखने लगी।
पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। 4 लोगों की हालत गंभीर है। चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। बता दें कि गंगोत्री चंद्रयान श्री नाम की यात्री बस पलटी है। कहा जा रहा है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से छठ पूजा मनाने हेतु सार्वजनिक छठ पूजा समिति एक बैठक का आयोजन किया ।जिसमें ग्रामीणों ने भाग लेकर छठ पूजा पर अपनी बातें रखी। छठ घाट की साफ सफाई रंग-रंगे छठ घाट में मूर्ति एवं अन्य कई प्रकार की बातें की गई पिछले साल की खर्च का बुरा सामने रखी एवं इस वर्ष का खर्च का अनुमानित किया गया ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग गुम्मा मोड़ निसार होटल के आगे मोड़ में कोयला डंपर और एलपी ट्रक के पीछे से जोरदार भिड़ंत हो जाने पर कोयला डंपर का आगे का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कोयला डंपर नंबर JH04Z 1213 एलपी ट्रक का नंबरJH02Y5421 है। दोनों वाहन दुमका तरफ से पाकुड़ जाने के क्रम में गोपीकान्दर प्रखंड के गुम्मा मोड़ निसार होटल के आगे कोयला डंपर ओवरटेक के कारण एलपी ट्रक के पीछे जोरदार ठोकर मार दिया। कोयला डंपर का चालक पूरी तरह से घायल हो गया। गुम्मा मोड़ के स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की खबर गोपीकान्दर पुलिस प्रशासन को देने पर गोपीकान्दर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल में पहुंचकर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गए है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओडोमो में एक वृद्ध महिला मृत की मौत हो गई । सूत्रों की माने तो ग्रामीण द्वारा बताया गया की कुछ दिनों से गांव मे मांग के खा रही थी l गोपीकांदर पुलिस बल द्वारा अग्रिम करवाई की जा रही है l
घुटकान्दर ग्राम में लखी पूजा के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जूनियर क्लब घुटकान्दर के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह शिकारीपाड़ा विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर,परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को कीक मार कर किया गया इस रोमांचक फाइनल मैच के विजेता जंगल महल ठाकुरपुरा टीम को मुख्य अतिथि आलोक कुमार सोरेन के द्वारा पुरस्कार स्वरूप बड़ा खस्सी,उपविजेता एफसी हिसाक बाद ढोलकाटा टीम को झामुमो के प्रखंड सचिव प्रभुनाथ हाँसदा के द्वारा छोटा खस्सी, तृतीय स्थान पर रहे घुटकान्दर जमाई टीम को झामुमो पंचायत अध्यक्ष म के हाथों छोटा खस्सी तथा चौथे स्थान पर रहे टीएफसी पहाड़पुर टीम को शहरपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारा क्रमशः छोटा खस्सी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शंकर मुर्मू,सचिव बसंत लोहार, कोषाध्यक्ष काटोज हेंब्रम,मंडल पौरिया,प्रमोद राय,फ्रांसिस पौरिया,सनातन मुर्मू,सोकोल लोहार,जंगल लोहार ,बुधन मुर्मू के साथ हजारों दर्शक उपस्थित थे।
कल सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है जो भी बच्चे भाग लेना चाहते हैं वह सुबह 9:00 बजे से अपना नाम एंट्री करवा ले । जिसमें रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप डांस झांकी अन्य कला जो आपके अंदर है । जिस बच्चो का झांकी का तैयारी हो वो जरूर भाग लें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के प्रांगण में लायंस क्लब दुमका सं. प. के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी एवं सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उज्जवला योजना के तहत अभी तक जिन बीपीएल धारकों को मुक्त गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिल पाया है,उनके पास फिर से इस योजना के तहत लाभ लेने का मौका है. उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों को राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के *आधार कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के बैंक पासबुक का जेरॉक्स*,*पासपोर्ट साइज फोटो* गैस एजेंसी द्वारा कागजी प्रक्रिया हेतु ली जाती है. इस *फ्री गैस कनेक्शन में चूल्हा व सिलेंडर के साथ ही रेगुलेटर व पाइप भी फ्री* दी जाती है. इस योजना से वंचित बीपीएल कार्डधारी सारे कागजात के साथ अपने नजदीकी गैस एजेंसी या गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से संपर्क कर इस योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
