झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से संदीप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि संगठन विस्तार को लेकर राजद का बैठक किया गया
झारखण्ड राज्य के दुमका से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखंड के 9 जिलों में मिजिला रूबेला कैंपेन को लेकर काठी कुंड प्रखंड के प्रभारी है तैयार स्कूलो में प्रभात फेरी निकालकर अभिभावक को जागरूक का कार्य किया गया जिसके माध्यम से लोगों की यह बताने का प्रयास किया गया है कि 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को मिजील रूबेला का टीका अवश्य लगवा ले ,यह टीका अति आवश्यक है प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने प्रभात फेरी में लोगों को बताया की यह टीकाकरण किन-किन चीजों को फायदे पहुंचाती है और अगर हम यह टीका लेने से वंचित रहेंगे तो हमें किस प्रकार की बीमारी होने का डर होता है, कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक सेविका , प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने सहयोग किया
झारखण्ड राज्य के दुमका से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज दिनांक:-10-4-2023 को प्रखण्ड शिकारीपाड़ा मै प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और Moic देवानंद मिश्रा के अध्यक्षता मै MR Campaign के लिए बैठक का आयोजन किया गया बैठक मै Jslps ,प्लान इंडिया और Brc कार्यकर्ताओ ने भाग लिया Moic देवानंद मिश्रा का कहना Covid Vaccination प्लान इंडिया का बहुत सहयोग किया है इसी तरह Mr Campaign मै भी प्लान इन्डिया की सहयोग चाहिए Moic सर के द्वारा jslps कार्यकर्ताओ को ये बताया गया जिस तरह प्लान इंडिया का सहयोग मिल रहा है उसी तरह आपलोग भी SHG Grup के महिलाओ को जागरूक करके बच्चो का टीकाकरण मे सहयोग करे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के दुमका से सुमन पाल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि रानीशवर प्रखंड के महेस्वदार हटिया प्रखंड में में झारखंड राज्य विदयालय रसोइया संघ ने की बैठक। जिसकी अध्य्क्षता संघ प्रखंड अध्यक्ष शिलासी हेमबरंब ने की बैठक
झारखण्ड राज्य के दुमका से हरी गोराल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भारत में साल 2018 के बाद टाइगर की संख्या कितनी बढ़ी है ये आंकड़ा रविवार को सामने आया.पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसुर में इसका ऐलान किया।
झारखण्ड राज्य के दुमका से हरी गोराल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वाराणसी से कोलकाता तक बनने वाला सिक्स लेन एक्सप्रेसवे झारखंड की सीमा में 203 किलोमीटर बनेगा। इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके निर्माण में तकरीबन ढ़ाई साल का समय लगेगा। वाराणसी-कोलकाता वाया रांची सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे का झारखंड की सीमा में निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन कर लिया गया है।
झारखण्ड राज्य के दुमका से हरी गोराल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चार धाम-2023 यात्रा पर जाने वाली तीर्थ यात्रियों को अब टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यूपी, दिल्ली-NCR सहित देश-विदेश से उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को धाम में अब यह सुविधा भी मिलेगी। ऐसे में अब तीर्थ यात्री बिना किसी टेंशन के आराम से दर्शन कर सकेंगे।
