दिनांक 19/6/23 दिन सोमवार को प्रातः 8 बजे भाजपा युवा मोर्चा की बाईक रैली काठीकुंड गांधी चौक से निकाली जाएगी अतः आप सभी से आग्रह है इस रैली में बाइक से सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए ।
दुमका जिले के शिकारीपाडा़ क्षेत्र में कोयला के अवैध उत्खनन व परिवहन पर जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयले के खदानों को किया जा रहा डोजरिंग। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
काठीकुंड प्रखंड के बड़ा भुयभंगा, छोटा भुयभंगा, नारगंज ,आमगाछी के गांव में इस समय पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।कुआं तालाब एवं नल सूख जाने के कारण पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। जब इसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल नरगंज के पास पहुंची, तो उन्होंने अपनी प्रयास से स्वच्छ पानी का टैंकर गांव तक पहुंचाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
रातो रात बालू तस्करी कैसे किया जा रहा है
मोबाइल बानी को लेकर लोगों के मन में विचार धारा
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से राजू शेख दुमका मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्होंने वोटर कार्ड बनवाया था ,जिसमें सुधार करवाया लेकिन अब तक उनका वोटर कार्ड उनके घर नहीं पंहुचा है
9 महीना से लेकर 15 साल के बच्चे को दिए जा रहे हैं रूबेला टीकाकरण यह टीकाकरण लेने क्यों महत्वपूर्ण है इस पर पूरा जानकारी लीजिए
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना क्लास 8th से लेकर क्लास 11th तक भरने करने के लिए पूरा जानकारी प्राप्त लीजिए
दोपहर लू में भी आज राजमा,चावल,चिप्स, आचार का भोजन अध्यक्ष राजेश कुमार राउत के घर से स्वनिर्मित भोजन,शहर के टाटा शोरूम, टीन बाजार, धर्म स्थान,वीर कुंवर सिंह चौक, रसिकपुर, s.p. काॅलेज रोड,शिव पहाड़, पोखरा चौक इत्यादि जगहों पर कार से घूम घूम कर लगभग 150 लोगों को भोजन कराया गया। आज खानें वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण ब्लाइंड हास्टल नहीं जा पाया। आज सही में कुछ विछिप्तों को खाना खिला कर मन को बहुत संतुष्टि मिला ।
लायंस क्लब दुमका संताल परगना एवं सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका के संयुक्त तत्वावधान में डंगालपाड़ा स्थित लायंस सेवा सदन में चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी कमल कान्त पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं की पर्यावरण हमारे जीवन के लिए एक अहम घटक है बेहतरीन जीवन यापन के लिए हमें पर्यावरण का संरक्षण करना बेहद जरूरी है।
