दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के राजू होटल के समीप आसान पहाड़ी के पंचायत के मुखिया रोशन मुर्मू और बड़ा काठीकुंड निवासी बाबूधन किस्कू कोयला लदा हाईवा के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसके बाद कोयला के पेट्रोलिंग गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काठीकुंड दोनों घायल कोलाया गया है। जहां दोनो की प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।