पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। 4 लोगों की हालत गंभीर है। चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। बता दें कि गंगोत्री चंद्रयान श्री नाम की यात्री बस पलटी है। कहा जा रहा है कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।