दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग गुम्मा मोड़ निसार होटल के आगे मोड़ में कोयला डंपर और एलपी ट्रक के पीछे से जोरदार भिड़ंत हो जाने पर कोयला डंपर का आगे का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कोयला डंपर नंबर JH04Z 1213 एलपी ट्रक का नंबरJH02Y5421 है। दोनों वाहन दुमका तरफ से पाकुड़ जाने के क्रम में गोपीकान्दर प्रखंड के गुम्मा मोड़ निसार होटल के आगे कोयला डंपर ओवरटेक के कारण एलपी ट्रक के पीछे जोरदार ठोकर मार दिया। कोयला डंपर का चालक पूरी तरह से घायल हो गया। गुम्मा मोड़ के स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की खबर गोपीकान्दर पुलिस प्रशासन को देने पर गोपीकान्दर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल में पहुंचकर दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है आगे की कार्रवाई में जुट गए है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।