उज्जवला योजना के तहत अभी तक जिन बीपीएल धारकों को मुक्त गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिल पाया है,उनके पास फिर से इस योजना के तहत लाभ लेने का मौका है. उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों को राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के *आधार कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड का जेरॉक्स*,*राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के बैंक पासबुक का जेरॉक्स*,*पासपोर्ट साइज फोटो* गैस एजेंसी द्वारा कागजी प्रक्रिया हेतु ली जाती है. इस *फ्री गैस कनेक्शन में चूल्हा व सिलेंडर के साथ ही रेगुलेटर व पाइप भी फ्री* दी जाती है. इस योजना से वंचित बीपीएल कार्डधारी सारे कागजात के साथ अपने नजदीकी गैस एजेंसी या गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से संपर्क कर इस योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।