लायंस क्लब दुमका के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री रामपाड़ा स्थित मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक में किया गया। शिविर में कुल 184 रोगियों का नामांकन हुआ। जिसमे पुरुष रोगी 93, महिला रोगी 75 और 16 बच्चे का जांच शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉक्टर शमीम अंसारी और कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ मो0 नईमुद्दीन एवं उनके 9 सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया। सभी रोगियों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह जांच एवं एक्सरे किया गया। जांचोपरांत पुअर ओरल हाइजीन के 60, दन्त छय के 44, पायरिया के 33 मरीज, एवं 3 मरीज में शिष्ट के लक्षण पाए गए, कुछ रोगी दांत दर्द से परेशान हो आये थे, जो इलाज के पश्चात मुस्कुराते हुए घर को गये। 09 रोगियों के दांत निकालने की जरूरत महसूस हुई उन्हें दांत निकाल कर उन सभी रोगियों का इलाज किया गया। 27 रोगी में बहरेपन की शिकायत थी, 8 रोगी में कान से संबंधित विशेष समस्याएं पाई गई जिन्हें सर्जरी करने की जरूरत महसूस की गई उन्हें उचित सलाह दिया गया। 44 मरीजों मैं उच्च रक्तचाप पाए जाने पर फिजिशन चिकित्सक के पास रेफर किया गया। 140 मरीजो का मधुमेह जांच सना जाँच घर के तकनीशियन मोहम्मद अरशद उल्लाह और समी अंसारी ने किया किया। जांच में 24 लोगों में मधुमेह ज्यादा मात्रा में पाया गया। जिन्हें दवा एवं उचित सलाह दिया गया। लायन डॉक्टर शमीम अंसारी ने बताया लोग रोजमर्रा की जिंदगी से इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने दांतो का सही ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिसके वजह से पुअर ओरल हाइजीन और डेंटल कैरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लोगों को सुबह और रात में सोने से पहले अच्छी तरह से ब्रश करना चाहिए ताकि इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने बताया शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की रोगियों का इलाज किया गया शिविर में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों की संख्या अधिक थी। जरूरतमंदों को लाभ मिले क्लब द्वारा ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्लब द्वारा प्रत्येक महीने निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दंत चिकित्सा शिविर नियमित रूप से लगाया जा रहा ह