आसनसोल कुरुवा पंचायत अन्तर्गत कटहरा में मुखिया द्वारा प्रारंभिक बाल देख रेख एवं संरक्षण के मुद्दे पर सी-20 चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल में मुखिया मेडम ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया वही बाल देख रेख एवं संरक्षण के मुद्दों पर आंगनबाडी़ मे मिलने वाली गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व शिशुओं को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए अंगनवाडी़ मे निबंधन, हजार दिवस लाभ, टीकाकरण, पूरक पोषाहार, वृद्धि चार्ट निगरानी, शाला पूर्व शिक्षा, मात्रित्व लाभ, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, रेफरल सुविधा व संस्थागत प्रसव के बारे विस्तार पूर्वक बताया व जागरुक किया साथ ही पालना योजना की जानकारी दी गयी इस खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें