दोपहर लू में भी आज राजमा,चावल,चिप्स, आचार का भोजन अध्यक्ष राजेश कुमार राउत के घर से स्वनिर्मित भोजन,शहर के टाटा शोरूम, टीन बाजार, धर्म स्थान,वीर कुंवर सिंह चौक, रसिकपुर, s.p. काॅलेज रोड,शिव पहाड़, पोखरा चौक इत्यादि जगहों पर कार से घूम घूम कर लगभग 150 लोगों को भोजन कराया गया। आज खानें वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण ब्लाइंड हास्टल नहीं जा पाया। आज सही में कुछ विछिप्तों को खाना खिला कर मन को बहुत संतुष्टि मिला ।