झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से सन्द्देप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज दिनांक 17 मई 2023 को जामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सैनिक संस्था के माध्यम से गर्भवती धात्री एवं कुपोषित किशोर किशोरियों को सुखा राशन वितरण किया गया सुखा राशन में भुना हुआ चना 1 केजी बादाम 1kg दलिया दिया गया। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक सुनने।
