झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से सन्द्देप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापलासी बाजार में बुधवार को करीब 4:00 बजे विशाल पेड़ टूट कर गिर गई जिससे चार मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई. दुकान संचालक सुनील शर्मा ने बताया कि आज बुधवार को आये भारी बारिश और ओलावृष्टि के दौरान दुकान के सामने स्थित विशालता पेड़ टूट कर गिर गई। जिससे पेड़ के पास रखी हुई चार मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक सुनने।