दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन के पेट्रोल पंप के पास गिट्टी लदा ट्रक और कोयला हाईवा के बीच जोरदार टक्कर जिसमें कोयला हाईवा के चालक कुंदन कुमार साह की मौके पर मौत हो गई। बाकी गिट्टी लदा ट्रक के ड्राइवर और कोयला हाईवा के खलासी गंभीर है दोनों दुमका फूलों झानू मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। बता दें की दर्दनाक दुर्घटना को देखते हुए काफी भीड़ है और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। काठीकुंड पुलिस मौके पर मौजूद है और दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है