गोपीकान्दर खेड़ीबाड़ी स्थित गूगल लाईन होटल के समीप फिर बड़ी सड़क दुर्घटना कोयला लदे हाईवा ट्रक ने खुद को अपने से आगे चल रही ट्रक को मारी ठोकर, ट्रक उपचालक की स्थिति गंभीर बहुत ही मुश्किल के बाद में जेसीबी की मदद से निकाला गया उपचालक को। क्षतिग्रस्त हाईवा का चालक मौके से फरार। घायल को पुलिस की मदद से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर, बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर।खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।