झारखण्ड राज्य के दुमका से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखंड के 9 जिलों में मिजिला रूबेला कैंपेन को लेकर काठी कुंड प्रखंड के प्रभारी है तैयार स्कूलो में प्रभात फेरी निकालकर अभिभावक को जागरूक का कार्य किया गया जिसके माध्यम से लोगों की यह बताने का प्रयास किया गया है कि 9 माह से लेकर 15 साल तक के बच्चों को मिजील रूबेला का टीका अवश्य लगवा ले ,यह टीका अति आवश्यक है प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने प्रभात फेरी में लोगों को बताया की यह टीकाकरण किन-किन चीजों को फायदे पहुंचाती है और अगर हम यह टीका लेने से वंचित रहेंगे तो हमें किस प्रकार की बीमारी होने का डर होता है, कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक सेविका , प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र ने सहयोग किया
