झारखण्ड राज्य के दुमका से बाबूराम मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज दिनांक:-10-4-2023 को प्रखण्ड शिकारीपाड़ा मै प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और Moic देवानंद मिश्रा के अध्यक्षता मै MR Campaign के लिए बैठक का आयोजन किया गया बैठक मै Jslps ,प्लान इंडिया और Brc कार्यकर्ताओ ने भाग लिया Moic देवानंद मिश्रा का कहना Covid Vaccination प्लान इंडिया का बहुत सहयोग किया है इसी तरह Mr Campaign मै भी प्लान इन्डिया की सहयोग चाहिए Moic सर के द्वारा jslps कार्यकर्ताओ को ये बताया गया जिस तरह प्लान इंडिया का सहयोग मिल रहा है उसी तरह आपलोग भी SHG Grup के महिलाओ को जागरूक करके बच्चो का टीकाकरण मे सहयोग करे।