बिरसा दिव्यांग समिति एवं दिव्यांग विधवा एवं वृद्धा जन कल्याण मोर्चा ने संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन पुराना स्थापना के प्रांगण में किया। इसकी अध्यक्षता समिति के कोषाध्यक्ष प्रियतम कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी – उपायुक्त दुमका के द्वारा दिव्यांगजनों के लिए रैम्प एवं रेलिंग का निर्माण कराया गया है। समिति की ओर से उपायुक्त को इसके लिए धन्यवाद दिया गया। नया समाहरणालय निर्माण से ही दिव्यांग भाई एवं बहनों के सुविधा के लिए अपने आवेदन एवं अन्य समस्याओं के लिए समाहरणालय कक्ष जाने में परेशानी होती थी, परंतु उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा दिव्यांगजनों की समस्या को गंभीरता से लिया और रैंप एवं रेलिंग का निर्माण करवाया। इसके निर्माण के लिए महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह का भी समिति की ओर से आभार प्रकट किया गया। समिति एवं मोर्चा ने कहा कि दीपिका पांडेय सिंह ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में आवाज उठायी थी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।