अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति दुमका द्वारा काठीकुंड के जोड़ाआम में संचालित जबरा पहाड़िया तिलका माझी,फुलो झानो आवासीय विद्यालय के बच्चों के बीच बुधवार को फल का वितरण किया गया. संस्था की केंद्रीय उपसमिति द्वारा कम खर्च में अच्छी से अच्छी शिक्षा,छात्रों के भविष्य के साथ ही अन्य मुद्दों पर विधार्थियों के अभिभावक व ग्रामीणों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. क्षेत्रिय भाषा संथाली,ओलचिकि,बंगला,ओड़िया के साथ ही नेतरहाट, नवोदय जैसे विद्यालयों के लिये चल रही तैयारियों पर भी विस्तृत बातें की गयी. समिति के संगठन प्रभारी श्री मणिलाल देहरी उर्फ मनोज द्वारा आने वाले दिनो में कौशल प्रशिक्षण मेक्निकल जैसे ट्रेनिंग सेन्टर खोलने की बात कही गयी,जिससे स्थानीय युवा प्रशिक्षित होकर रोजगार,स्वरोजगार कर पायेंगे. मौके पर समाजिक अंकेक्षण के सद्स्य जीवन नन्दी,शिक्षक कैलाश कुमार राय, राजेन्द्र देहरी,मदन सोरेन,रवि देहरी के साथ ही ग्रामीण मोहन राय,सोम हंस्दा,श्रवण राय,फुलिया देवी आदि मौजूद थे.
