झारखण्ड राज्य, दुमका जिला के चरकटा गांव से ईश्वर चन्दर शाह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, लोग यदि अपना योगदान खुद से देंगे तो पर्यावरण में प्रदूषण खुद ही कम हो जाएगा जेहिसे की पेड़ लगाएं या वाहन का इस्तेमाल करने के बजाये साइकल का इस्तेमाल करें। तथा इनका कहना है की इन्होने खुद से एक छोटा सा डैम बनाया है जिसके पानी को इस्तेमाल कर के छूटे किसान अपने खेतों को सींचते हैं। हालांकि इस डैम में बहुत ज़ियादा पानी जमा नहीं हो पाटा है लेकिन फिरभी कुछ लोगों की ज़रूरत को थोड़ा पूरा कर देता है