मेरा गांव मेरा बैंक 2.0 अभियान के तहत बुधवार को एसबीआई की काठीकुंड शाखा द्वारा तेलियाचक बाजार स्थित पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया. काफी संख्या में ग्रामीणों ने इस कैंप का लाभ लिया. कैंप के उद्देश्य के बारे में बताते हुए,शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि,कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगो को बैंक के प्रति जागरूक करना और  बैंकिंग सुविधाओं से अवगत कराते हुए उन्हें लाभांवित कराना हैं. बैंक द्वारा ऋण,कृषि,बीमा,विभिन्न प्रकार के लोन से संबंधित अहम जानकारियां मौके पर मौजूद लोगो को दी गयी. शाखा प्रबंधक श्री झा ने बताया कि आज के इस कैंप में केसीसी,मुद्रा व बकरीपालन ऋण के लिये 40 आवेदन आये है और जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए ऋण मुहैया करा दिया जायेगा. मौके पर आरबीओ दुमका से मो जिलानी,क्षेत्रीय प्रबंधक कासिब अहमद,उपमुखिया दीपक मंडल सहित अन्य मौजूद थे.