अभी-अभी दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग अंतर्गत काठीकुंड थाना क्षेत्र मे गुमरापुल के समीप सवारी मैजिक और बाइक में हुई टक्कर जानकारी के अनुसार मैजिक वाहन चालक मौके से फरार ,वही बाइक चालक को दाहिने हाथ और पैर पर लगी गंभीर चोट। मौके पर काठीकुंड पुलिस पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु काठीकुंड स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां से घायल को दुमका सदर रेफर कर दिया गया। बाइक चालक घायल युवक पाकुड़ जिले के कुलकीपाड़ा(अमड़ापाड़ा) के मार्शल मरांडी बताये जा रहे है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें