गायत्री सूर्याकर बोल रही हैं, मुझे माहवारी के बारे में जानना है

Comments


बालवाणी पर अपणा सवाल पुछ ने केलीये धन्यवाद. आपके सवाल का जवाब है, मासिक धर्म एक महिला में एक प्राकृतिक प्रजनन आवश्यकता है। मासिक धर्म महिलाओं में हर महीने योनि से रक्तस्राव होता है, यह रक्तस्राव आमतौर पर 2 से 6 दिनों तक रहता है।उसके बाद उस महीने की अवधि बंद हो जाती है और अगले महीने आमतौर पर 24 से 28 दिनों के बाद फिर से शुरू हो जाती है। उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा|बालवाणी के साथ जुडने केलीये धन्यवाद ,बालवाणी पर आगे भी ईसी तरह से ऐसे अपने सवाल पुछते रहीये|
Download | Get Embed Code

June 6, 2023, 1:31 p.m. | Tags: Episode   BV-UGC   Need to know about menstruation   Positive   Question   BV