Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोस्तों जिंदगी में हर चीज़ का सही समय होता है। बचपन में चीज़ अच्छी लगती है वे बड़े होकर अजीब लगती है, समय के साथ कैसे हालात बदल जाते है पता ही नही चलता है। इसी बदलाव में हम जीवन के कई दौर से गुजरते है जैसे-बचपन,किशोर और बड़ा होना। जैसे-जैसे हम बड़े होते है हमारे माता-पिता को हमारी शादी करने की जल्दी होने लगती है, खासकर लड़कियों के मामले में। लड़कियों की जल्दी शादी कर देना माता-पिता अपनी जिम्मेदारी पूरा करना समझते है। दोस्तों शादी सही उम्र में तभी ठीक है, लड़की की शादी अठारह साल के बाद या उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद कर देनी चाहिए, लड़कियाँ शादी को अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम समझती है अगर उन्हें अपनी साथी का साथ मिले तो इस जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाती है, और रही बाद शादी के बाद रोक-टोक की तो समझदारी से सबकुछ सहझता से किया जा सकता है। लडकियां अपने घरवालो को या जिस पर उन्हें विश्वास हो उसे अपनी मन की बात जरूर बताये, दोस्तों इस शुक्रवार कही अनकही बातें में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे,तो इसे सुनने के लिए अभी मिस्ड कॉल दें हमारे निःशुल्क नंबर पर – 09266292662 पर, और भेजे अपना अनुभव।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोस्तों शादी कब हो और किससे हो इस फैसले में हमारे माता-पिता की अहम भूमिका होती है और होगी क्यों ना वो हमे पाल-पोषकर बड़ा जो करती है। जैसे की उनके मुँह से हम अकसर सुनते है कि हमे तुम्हारे लिए अच्छे बुरे के बारे में तुमसे ज्यादा पता है| क्या माता-पिता की नजर में छोटी उम्र में शादी सही है या उनके विचार बदल रहे है , किशोरावस्था उम्र का बेहद खूबसूरत दौर होता है ऐसे में शादी के लिए फैसला लेना बहुत मुश्किल काम है हालाँकि पिछली कुछ कहानियों में निकल कर आया है कि बच्चे शादी करना तभी पसंद करते है जब वो स्थापित हो जाते है, पर वो खुलकर अपनी मन कि बात अपने माता-पिता से कह नही पाते है। ज्यादातर लड़कियों के माता-पिता को ये डर रहता है कि कही कोई उच-नीच हो गयी तो समाज में नाक कट जाएगी लेकिन छोटी उम्र में शादी करना भी उसकी जीवन पर गहरा असर डालती है। दोस्तों इसके लिए हमे अपने बच्चो को समझना चाहिए उनके बात-चीत करेंगे तभी वो अपनी बात हमे बता पाएंगे। हमे एक सुरक्षित एवं खुला माहौल बनाना चाहिए शादी बच्चो पर थोपना नही चाहिए क्योंकि ये बात उनकी जीवन से जुड़ीं हुई है इसलिए उनकी राय बहुत जरुरी हो जाती है, दोस्तों इस शुक्रवार कही अनकही बातें में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे,तो इसे सुनने के लिए अभी मिस्ड कॉल दें हमारे निःशुल्क नंबर पर – 09266292662 पर, और भेजे अपना अनुभव।