"ये ऑडियो जीरो बनो या हीरो सीरीज के तहत बनाया गया है जिसमें ये बताया गया है कि 15 से 18 के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है, लेकिन ये भी देखने में आया है कि 18 से 45 या उससे ऊपर के कई लोगों ने टीके की अभी पहली खुराक भी नही लगाईं है उनको ये डर है कि कहीं इसके गलत परिणाम उनके ऊपर ना हो जाए, इस ऑडियो में ये बताया गया है कि कई मामलों में टीका लगने पर हल्का बुखार आ जाता है पर उससे खाब्राने की कोई जरुरत नही है, हमें टीकाकरण करवाना है और कोरोना के लिए उपयुक्त सभी व्यवहारों का अच्छे से पालन करना है "