इंटरनेट की दुनिया में झूठी खबरों की भरमार रहती है. इससे बचना भी जरूरी है. बहुत बार ऐसा भी होता है कि खबरें सच भी होती है. सिम कार्ड वाली खबर को लेकर भी ऐसा ही है.इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की खबरें आप सभी लोगों के सामने आती हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
ओडिशा में लगभग 60,000 आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने और उनके मेहनताने में बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं.राज्य के विभिन्न हिस्सों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नई दिल्ली के एक गैर-लाभकारी संगठन-टॉक्सिक्स लिंक के एक अध्ययन ने बताया है कि भारत में बेचे जाने वाले सैनिटरी नैपकिन के अधिकांश लोकप्रिय ब्रांड में हानिकारक रसायन होते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मदर डेयरी में 64 रुपये लीटर दूध की कीमत हुई। मदर डेयरी के बाद अब दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।अमूल ने भी पिछले महीने दूध के दाम बढ़ाए थे।मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सन्देश बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी आधार कार्ड धारकों को 4 लाख 78 हजार रुपये का लोन दे रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 21 नवंबर 2022 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 168 शहरों में से केवल 9 में हवा बेहतर रही, जबकि 30 शहरों की श्रेणी संतोषजनक में मध्यम रही। वहीं 36 शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब दर्ज किया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
चिली स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत की घोषणा की है। इस बुजुर्ग व्यक्ति को 29 सितंबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तीसरे मामले की पुष्टि कर दी है। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, 4 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात से लौटे मरीज में बुखार, ठंड लगना और मंकीपॉक्स से जुड़े अन्य लक्षणों के पाए जाने के बाद जांच की गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबर और शाम के मौसम में खासा बदलाव आया है। पिछले एक-दो दिन से सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड और हिमाचल के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के अनुसार 21 और 22 नवंबर को उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है।
देर से ही सही इंडियन आयल कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाने की पहल की बात कही है। गैस की कमी को लेकर आए दिन एलपीजी सिलेंडर आपूर्तिकर्ता से लेकर वितरकों की मनमानी के दिन लदने वाले है। गैस सिलेंडर में एक से तीन किलो वजन की कमी को लेकर अक्सर ग्राहकों की शिकायत रहती है। गैस सिलेंडर पर क्यू आर कोड लगने से बाटलिंग से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।
बीतें दिनों मीडिया में एक खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें दावा किया गया कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में ऐसा बिल लाया जाएगा, जो भारत की खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) को एफआईआर दर्ज करने, मामले की जांच करने और लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार प्रदान करेगा. इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत देश की घरेलू आंतरिक सुरक्षा और काउंटर-इंटेलिजेंस एजेंसी है. बताते चलें कि इस साल संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने 7 दिसंबर से शुरू हो सकता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।