मिड डे मील की 10 बोरी चावल लदा ऑटो वाहन बाजार की ओर जा रही थी जबकि ना तो चालक के पास कोई पेपर था नहीं कोई अन्य व्यक्ति ऑटो में बैठे थे इसके बाद लोगों ने उसे ऑटो को पकड़ कर प्रखंड गोदाम प्रबंधक के पास ले गए वहां की पंजिका में भी उक्त वाहन की प्रविष्टि नहीं पाई गई जिससे लोग भड़क गए हालांकि बाद में उक्त गोदाम के प्रभारी उमेश कुमार मंडल द्वारा गलती स्वीकार लिए जाने पर ऑटो को छोड़ा गया