बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने आज मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पड़रिया से करम्बा पथ जिसकी लंबाई 2.250 किलोमीटर है,इसका शिलान्यास किया।बताया जाता है कि इस सड़क की प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 29 लाख रुपये ओर अग्रीमेंट राशि 1 करोड़ 72 लाख रुपए है।इस सड़क के निर्माण होने से दो पंचायतों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।यह पथ दोनदलो से देवरादिह पंचायत की ओर तथा बरमसिया झरनाधाम जाने के लिए आवागमन बहुत ही सुलभ हो जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।