बझारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के बगोदरा प्रखंड से ओमप्रकाश महतो मोबाइल के माध्यम से कहते हैं कि गोदर प्रखंड के बालक गांव के पाण्डेतिवारी टोला में एक हफ्ते से बिजली नहीं थी। करना यह था कि ववहां का ट्रंसफार्मर जल गया था। जिससे स्तिथि उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद विधयक के प्रयास से ख़राब पड़े ट्रंसफार्मर को बदला गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।