झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से ओमप्रकाश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि नगर प्रतिनिधि भाकपा-मालेरामगढ़ जिला कार्यालय मेंमार्क्स वादी चिंतक और लोकप्रिय मजदूर नेता कामरेड एके राय का स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान मासस संस्थापक कामरेड एके राय याद किए गए। स्व राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।