झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला से ओमप्रकाश महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 21 जुलाई 2023 को बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह और जिला प्रसाशन गिरिडीह के सयुंक्त तवधान में न्याय तक पहुँच योजना के तहत महुअर गांव में किशोर किशोरियों का 17 सदस्यीय बाल मंच का गठन किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।