झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के बगोदर प्रखंड से बहादुर हेम्ब्रोम की बातचीत गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेश मरांडी से हुई। नरेश बताते है कि अचानक मौसम बदलने से गर्मी बढ़ी है। गर्मी बढ़ने से पानी का स्तर घट रहा है। चापानल और तालाब सूख रहे है। इससे फसलों को नुक्सान हो सकता है साथ ही भुखमरी की स्थिति आ सकती है