झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के बगोदर प्रखंड से बहादुर हेम्ब्रोम की बातचीत गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम देव मरांडी से हुई। श्याम देव बताते है कि जलवायु परिवर्तन होने से जल स्तर घट गया है ,जिस कारण खेतों में पानी नहीं दे पा रहे है। इनके क्षेत्र में डोभा निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली है और डोभा के लिए गड्ढा किया गया है ,जब बरसात के मौसम में पानी डोभा में एकत्रित होगा तो आगे चल कर सिंचाई करने में मदद मिलेगी।