गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। विद्यालय में सड़क सुरक्षा के नोडल फैकल्टी के द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में तथा दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही जेबरा क्रॉसिंग, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।